13 अगस्त को होगा आयोजन
चित्रकूट:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 13 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं। शुक्रवार को भी नोडल अधिकारी ने भी निस्तारण के लिए अब तक चिंहित किए गए मामलों की समीक्षा की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायधीश विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर आगामी 13 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत दीप नारायण तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई । जिसमें न्यायिक अधिकारियों को पुराने लंबित वाद, एन0आई0एक्ट के मामले एवं लघु प्रकृति के मामलों को चिह्नित कर पक्षकारों को सूचित करवाने के लिए निर्देशित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के माध्यम से सभी थानों,चौकी और कोतवाली को राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित पक्षकारों को युद्धस्तर पर सम्मन और नोटिस तामील कराने को कहा गया है। जिससे आगामी लोक अदालत में इन मामलों का निस्तारण कराया जा सके। बैठक में अपर जनपद न्यायधीश रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार, सिविल जज (सी. डि.)सुशील कुमार वर्मा , सिविल जज (जू.डि.) सोनम गुप्ता , न्यायिक दंडाधिकारी वसुंधरा शर्मा व संघमित्रा आदि मौजूद रहे ।