अमरपाटन – शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैं बन रहे अतिरिक्त कक्ष का हो रहा घटिया निर्माण , कभी भी भड़भड़ा कर गिर सकती हैं बिल्डिंग , ठेकेदार ने किया घटिया निर्माण , हाथों से उखड़ रही गिट्टी और रेत सीमेंट का कम हुआ प्रयोग ,बिल्डिंग बनने के बाद नही की गई इसकी तराई और सिचाई , इसी ठेकेदार द्वारा बनाया गया था इनडोर स्टेडियम जिसका घटिया निर्माण होने के चलते आरईएस विभाग ने करवाया था कार्य बंद भुगतान भी था रोका , अब दूसरी बिल्डिंग का भी किया घटिया निर्माण
पहली बिल्डिंग के साथ दूसरी बिल्डिंग का भी घटिया निर्माण- आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
