बेमौसम बारिश से फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को मिले मुआवजा : सुन्दर लाल केवट-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 11 at 9.40.07 AM

 

बैरसिया:: किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुन्दर लाल केवट ने शासन प्रशासन से बुधवार देर रात हुई तेज हवा के साथ बारिश से फसलों में किसानो की गेहूं की फसल में हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा व फसल बीमा राशि देने की मांग की है आपको बता दें कि बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के कारण नजीराबाद क्षेत्र के मजीदगढ़, खेड़ली गढ़ा ब्राह्मण ,साहित कई गांव में किसानों गेहूं की फसल तेज हवा चलने के कारण जमीन पर गिर बिछ गई है। जिससे किसानों की नुकसान होने की संभावना है।गेहूं की फसल खेतो में गिर गई है किसानों ने गेहूं की फसल नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा व बीमा राशि देने की मांग की है किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल पर यह बारिश आफत बनकर टूटी है बारिश के साथ तेज हवा के चलने से गेहूं की फसल खेतों में चादर की तरह बिछ गई है गेहू के जमीन पर गिर जाने के कारण पकने में अधिक समय लगेगा जमीन पर गेहूं का पौधा गिरने से दाना कमजोर होगा। और साथ ही पैदावार में गिरावट आने से आर्थिक नुकसान होगा।जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है जिससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए है। ऐसे में गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ेगा। प्राकृतिक की मार किसानों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

Share This Article
Leave a Comment