आखिर कब तक चंद लोगो से मा शारदा की पवित्र नगरी को लोग कलंकित करते रहेंगे। प्रशासन क्यो नही कार्यवाही कर पाती ऐसे लोगो पर?
मैहर। त्रिपाठी प्रसाद दुकान वाला की साथ गांठ से रोपवे में वीआईपी व्यवस्था की जाती है खुद अनिल त्रिपाठी गाड़ी वालो को वीआईपी रोपवे व दर्शन कराने की बात पर अपने दुकानों में ले जाते है और ये सारी सुविधा उपलब्ध कराने में काफी समय से नरसिंह भगवान में बैठने वाले बबलू त्रिपाठी और रोपवे दास व सिक्योरिटी गार्ड के सहयोग से खुलेआम गुंडई चल रही है दूसरे दुकानदारो के दुकानों में व्यपार नही करने दिया जाता यही नही मैहर विधायक के बहन के लड़का बताकर शासन प्रशासन व हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट को भी जेब मे रखने की बात करता है इसके बातों से आप अंदाजा लगा सकते है कि मैहर विधायक के आंड़ में किस तरह आम दुकानदारो के दुकानों से ग्राहकों को खींच लेता है, जब सारी सुविधा वीआईपी किसी एक दुकान में मिल जाएगी तो कौन भक्त होगा कि दूसरे की दुकान में जायेगा। सूत्र यह भी दावा करते है कि रोपवे में बैठे वीआईपी के ठेकेदार त्रिपाठी प्रसाद के लिए स्पेशल ऑडर विधायक द्वारा मिला है कि किसी भी तरह से रोपवे मैनेजमेंट अधिकारी पूरा सपोर्ट करेंगे। आगे भक्त व मैहर क्षेत्र की जनता सब समझती है।