CCTV कैमरे में कैद हुई दर्दनाक तस्वीर
खोलते पानी में गिरा 5 साल का बालक
बालक की खोलते पानी में गिरने से मौत
इलाके में मातम का माहौल
सिवनी के छपारा में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक बिरयानी सेंटर में 5 साल के बालक की दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि खुर्सीपार निवासी वीरू बिरियानी सेंटर में 5 साल का एक बालक अपने पिता की दुकान पर खेल रहा था तभी पिता के साथ खेलते हुए बालक गर्म पानी में जाकर गिर पड़ा..आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बालक गरम खोलते पानी में गिर पड़ा.. जिसके बाद पिताजी ने उठाकर उसे ठंडे पानी में ले जाकर डाला..लेकिन जब तक बालक की हालत गंभीर हो चुकी थी आपको बता दें कि 3 दिन तक बालक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ता रहा लेकिन आज उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है जो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.