वरिष्ठ पत्रकार रियाज अंसारी संभाल रहे हैं बसपा यूसुफ इस ब्रिगेड की कमान-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
3 Min Read

 

नवाबगंज विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने कुछ दिनों में ही में नवाबगंज के लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है जिससे वह जीत की दहलीज पर आकर खड़े हो गए हैं। यूसुफ को लगातार जनता के मिल रहे भारी जनसमर्थन से उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी जोश पैदा कर दिया है।
एक ओर जहां बरसों से चुनाव की तैयारी में जुटे विरोधी दलों के नेता जो नवाबगंज की जनता के दिलों में नहीं बना पाए थे वह बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने कुछ दिनों में ही कर दिखाया है। एक ओर लोग इसे यूसुफ की लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे हैं। तो जनता और मीडिया का यह मानना है कि यूसुफ की इस लोकप्रियता के पीछे उनके साथ चल रही सभासदों की युवा ब्रिगेड आर्मी का बहुत बड़ा हाथ है। बसपा का टिकट लेने के बाद नवाबगंज विधानसभा में कदम रखने के रखने के साथ ही यूसुफ ने नगर के एक दर्जन के करीब सभासदों को अपने साथ जोड़ कर जो मास्टर स्ट्रोक पहले दिन खेला वह उनकी जीत की इबारत लिखने जा रहा है। गांव-गांव घूमकर युसूफ की युवा ब्रिगेड आर्मी उनके चुनाव अभियान में बड़ा रोल अदा कर रही है। जिससे विरोधी दलों के माथे पर शिकन ला दी है और दूसरे दलों के नेता इस बिग्रेड से खासे भयभीत हैं और वह इस ब्रिगेड को तोड़ने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी है।
यूसुफ की इस फायर बिग्रेड आर्मी की कमान नवाबगंज के तेजतर्रार वरिष्ठ पत्रकार रियाज अंसारी संभाल रहे हैं। रियाज अंसारी लगातार कांधे से कांधे मिलाकर यूसुफ के साथ चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हैं और सभासदों की फायर ब्रांड आर्मी को यूसुफ के पाले में जोड़ने का सहारा श्रय रियाज अंसारी को ही दे रहे हैं। दूसरी ओर पत्रकार रियाज अंसारी बसपा प्रत्याशी यूसुफ के सबसे ज्यादा विश्वास पात्र तो बन ही चुके हैैं।

जिला बरेली से अखलाक अंसारी की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
गढ़
दफज
फ़डग

Share This Article
Leave a Comment