श्री 1008 मुनीसुव्रत नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सर्रा पंचकल्याणक की चौथी वर्षगांठ मनाई गई एवं 23 वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का महा मस्त का अभिषेक एवं पार्श्वनाथ विधान भी संपन्न हुआ.
अध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र जैन एवं सकल दिगंबर जैन समाज ग्राम सर्रा तहसील तेंदूखेड़ा दमोह शामिल हुए बता दें 4 वर्ष पहले पारसनाथ भगवान का मन्दिर निर्माण हुआ था वर्ष 2018 में गजरथ महोत्सव आयोजित हुआ था जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज संगीतम्मय महा मस्तकाभिषेक करते हुए वर्षगांठ मनाई गई
सर्रा गांव में 18 घर के जैन समाज के लोगो द्वारा यह भव्य आयोजन सम्पन्न करवाया गया.