सतना में शारदे बसंत ई पत्रिका विशेषांक का हुआ भव्य विमोचन-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 07 at 5.04.51 PM

 

 

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर साहित्यिक पटल ‘शारदे काव्य संगम ‘ की ई-पत्रिका “बसंत विशेषांक’ का आनलाइन विमोचन जाने माने साहित्यकार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित श्री यशपाल सिंह चौहान जी के कर कमलों से आज दिनांक 05.02.2022 को अपराह्न 3 बजे संपन्न हुआ।
विमोचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि यशपाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। पत्रिका की सह संपादिका व छंद गुरु आदरणीया मधु शंखधर द्वारा माँ सरस्वती की मधुर आराधना की गई। कार्यक्रम का संचालन जानी मानी कवियत्री व नवसाहित्य सृजन की संस्थापिका आदरणीया अनुपमा पाण्डेय जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया।आदरणीय यशपाल सिंह चौहान जी ने कहा साहित्य समाज का दर्पण है,मानव जीवन के उत्थान में साहित्य अहम भूमिका निभाता है।इसीलिए साहित्य और साहित्यकारों की समाज के प्रति जिम्मेदारी भी अधिक है। श्री चौहान ने आज के दिवस के महत्व,माता सरस्वती के नाम की व्याख्या व विद्यार्थियों के शिक्षण के तरीके पर विस्तृत चर्चा की।

पत्रिका का विमोचन करते समय उन्होंने प्रत्येक रचनाकार की रचना की सार्थकता एवं विशेषता पर प्रकाश डालने का प्रयास किया। श्री सिंह ने शारदे काव्य संगम के संस्थापक श्री रोहित चौरसिया संरक्षक श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्षा श्रीमती व्यंजना प्रधान संपादक श्री अमित बिजनौरी संपादक श्री शैलेंद्र पयासी सह संपादिका श्रीमती मधु शंखधर व तकनीकी सहायक श्री चंदन केसरवानी व पूरी टीम के समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि-भूरि प्रसंशा की। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।
विमोचन का प्रारम्भ करते हुए आ. यशपाल जी ने जहाँ संकलन के आवरण से लेकर पृष्ठ भाग तक की सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना के साथ संपादक मंडल का भी मनोबल बढ़ाया और सभी रचनाकारों को उनकी उत्तम रचनाओं के लिए साधुवाद देते हुए रचनाओं पर अपने विचार भी प्रकट किए। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सी पत्रिकाओं को पढ़ा व समझा है। इस पत्रिका में छंदबद्ध रचनाओं को बहुत ही बारीकी से परीक्षण करके समाहित किया गया है। सभी रचनाएं एक से बढ़कर एक हैं।
विमोचन के पश्चात पत्रिका के संरक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने शारदे काव्य संगम परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं शारदे काव्य संगम पटल की ओर से संचालिका आदरणीया अनुपमा पाण्डेय, प्रदान संपादक श्री अमित बिजनौरी व समस्त शारदे टीम को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की।सह संपादिका आदरणीया मधुशंखधर व अध्यक्षा व्यंजना आनंद जी,तकनीकी सहयोगी चंदन केसरवानी जी ने भी पत्रिका के भव्य विमोचन की सभी को बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया।
विमोचन के शुभ अवसर पर संरक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,संस्थापक रोहित चौरसिया, प्रधानसंपादक अमित कुमार बिजनौरी, सम्पादक शैलेंद्र पयासी,सह संपादिका मधुशंखधर, अध्यक्ष व्यंजना आनंद, पत्रिका के तकनीकी सहायक चंदन केसरवानी,सुषमा जी,सपना दत्ता,गौतम केसरी,ज्ञानवती,मंजू ढींगरा,नीलम सिंह,रेनू अग्रवाल,सौम्या चौहान,सुनीता चौहान,डॉ. वरुण कुलश्रेष्ठ,डॉ. संजू त्रिपाठी सहित अनेकों प्रतिष्ठित कवियों, कवयित्रियों एवं साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थित ने मंच पर परिवार का हौसला बढ़ाते करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं सभी ने एक-दूसरे को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Leave a Comment