उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह 810 वा पूरी दुनिया में अकीदतमंदों निहायती मोहब्बतो खुलूस से मनाया-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
2 Min Read
sddefault 74

 

उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह 810 वा पूरी दुनिया में अकीदतमंदों निहायती मोहब्बतो खुलूस से मनाया इस मौके पर जिला बरेली के ग्राम मोहनपुर में एक अजीम ओ शान जलसा मुनक्कीद किया गया जिसमे कुरान और हदीस के बाद हिंदुस्तान के राजा हम सबके ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जिंदगी पर रोशनी डालते हुए मुसलमानों को हिदायत दी और उसके बाद मुझे हिंदुस्तान की सलामती के लिए दुआएं खेर की गई इस मौके पर अपने अपने तरीके से मुफ्ती इकराम ख्वाजा साहब की जिंदगी पर किताब किया खुशीशी तौर पर हजरत मौलाना मुफ्ती आलिम आय्यूब खां सहाब मोहनपुर में मोहल्ला से खान के रहने वाले साकिर हुसैन पूर्व प्रधान के मार्फत आज के दिन का आगाज और नया जो नजर कि यहां शुरुआत कराने वाले मरहूम बब्बू भाई के लिए दुआ ए मगफिरत की वही उनके परिवार मोहल्ला और गांव के लिए दुआएं खेर की इसके बाद जाकिर प्रधान द्वारा दलिया वा तवकूरात का क्षेत्रवासियों के लिए तक्सीम किया गया इस मौके पर खुशी तौर पर इलाके के छोटे बड़े सभी अकीदत मन मौजूद रहे.
मौलाना रियाज 8 फरवरी 202 ज़ाकिर प्रधान साहब के घर पर खुवाज़ा गरीब नवाज 810 वा कुल शरीफ 11 बजे दिन में मनाया गया जिसमे मुफ़्ती अय्यूब साहब मौलाना रियाज़ हाफिज अमजद हाफिजह काशिफ व हाफिज दानिश व हाफिज यासीन व हाफिज वाकर आदि ने शिरकत की ओर इस प्रोग्राम में सभी के लिए अमनो अमान की दुआ की गई हाफिज अमजद काशिफ हाफिज दानिश हाफिज यासीन हाफिज वाकर प्रोग्राम में शिरकत करके हाजिरे महफिल के लिए सलामती के लिए दुआ की देखिए बरेली से

Share This Article
Leave a Comment