बेगूसराय के मंडल कारा में सजा काट रहे एक कैदी की आज इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई । बताते चलें कि मंडल कारा में बंद मोहम्मद हैसमत की शुक्रवार की रात एकाएक हालत बिगड़ने लगी और वह तेज सांसें लेने लगा था । जेल प्रशासन को जिस वक्त इस बात की जानकारी लगी जेल अधिकारी ने बिना विलंब किए मोहम्मद हसमत को काफी बैचेनी और तड़पते हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां आधे घंटे के बाद ही उसकी मौत हो गई । गौरतलब है कि मोहम्मद हसमत बखरी थाना क्षेत्र के जैयलख अभिमान गांव का रहने वाला था और अपनी ही नाबालिग पुत्री से बलात्कार आरोपी के तौर पर जेल में बंद था । प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 महीने पहले मोहम्मद हसमत की पत्नी ने ही मोहम्मद हसमत पर अपनी पुत्री से रेप करने का आरोप लगाया था तथा थाने में मामला दर्ज करवाई थी । पुलिस ने पकड़ कर तत्काल आरोपी को जेल भेज दिया था। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी होने की वजह से मोहम्मद हसमत की हालत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन तथा जेल प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रशासन के द्वारा जांच में नियुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका ने बताया कि मृतक हसमत को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मृतक हसमत को अपनी पत्नी के साथ ही पारिवारिक विवाद चल रहा था और इसी मामले में वह जेल में बंद था।