पीएम मोदी दुष्टों के विनाश,जनता के उद्धार के लिए आये हैं-चौहान, यूक्रेन संकट में पीएम मोदी भारतीयों की रक्षा में जुटे हुए हैं-शिवराज, पीएम मोदी भारतीयों को हर संकट से निकाल कर लाये-शिवराज सिंह चौहान, शिवराज ने ग़ाज़ीपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में की सभा।
खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बयान दिया है।लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार एक पत्तल बीनने वाले को विधायक नही बनाना है बल्कि अपना जन सेवक चुनिए और क्षेत्र का विकास करे शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवासी के लिए लोगो से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुष्टों के विनाश और जनता के उद्धार के लिए आये हैं।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूक्रेन संकट में पीएम मोदी भारतीयों की रक्षा में जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर बार भारतीयों को हर संकट से निकाल कर लाये हैं। शिवराज सिंह चौहान ने ग़ाज़ीपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की।साथ ही विपक्ष पर हमला वोलते कहा कि अब अखिलेश कि साईकिल पन्चर हो गई। एक बार बुआ से हाथ मिलाया लेकिन अब बुआ भी साथ छोड दी है और ऐ जिससे जिससे हाथ मिलाया सब ने साथ छोड़ दिया और अब इस चुनाव के बाद ऐ भी साथ छोड़ देगे.