सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 10 at 7.47.38 PM

 

 

31 जनवरी 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10-02-2022 गुरुवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।WhatsApp Image 2022 02 10 at 7.47.38 PM 1 कलेक्टर जिला झाबुआ सोमेश मिश्रा (आईएएस) ने माह जनवरी 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला] शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए । कलेक्टर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है ।WhatsApp Image 2022 02 10 at 7.48.54 PM
कलेक्टर मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्यकर समय व्यतित करे । कोरोना-19 से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरते और परिवार के साथ स्वस्थ्य एवं सुखी रहे । कलेक्टर मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे । उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है] उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्रीमती रामप्यारीबाई भृत्य] श्रीमती पुष्पा पवांर प्रपाठक बीईओ झाबुआ] पीसूसिंह डावर सहा.शिक्षक बीईओ रामा] रमेशचन्द्र सोलंकी सहा.ग्रेड-2 बीईओ राणापुर] पन्नालाल पाटीदार सहा.शिक्षक मन्ना गरवाल भृत्य गोबा निनामा चौकीदार श्रीमती कलावती भाटी भृत्य बीईओ पेटलावद] सवाईसिंह चौहान सहा.शिक्षक बीईओ थांदला] किशोरसिंह वडखिया भृत्य जिला कोषालय झाबुआ] किर्तनसिंह नायक एएनएम मेल] जिला चिकित्सालय झाबुआ] श्रीमती शांति वसुनिया लेखापाल] अंतरसिंह मौर्य वनरक्षक वनमंडलाधिकारी झाबुआ] हिरालाल राठौर भृत्य जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ] श्रीमती सबीना खडिया पर्यवेक्षक महिला बाल विकास झाबुआ] कालिया नंदीरक्षक पशु चिकित्सा सेवायें झाबुआ जोसफ डामोर हेल्पर पीडब्ल्युडी झाबुआ प्रहलादसिंह नायक सहा.ग्रेड-3 तहसील पेटलावद सुरेशचन्द्र सहा.ग्रेड-2 सहा.भूमि संरक्षण झाबुआ को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड मनोहरदास चौहान] दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी] विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी] रतनसिंह राठौर अध्यक्ष पेश्ंान संघ झाबुआ सहित सर्वश्री भैरूसिंह सोलंकी] श्रीनाथसिंह चौहान] पीडी रायपुरिया] एजाज धारवी] जितेन्द्र शाह] रूपसिंह खपेड] पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment