73 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नरवर के फोटोग्राफर समर अली को जिलाधीश ने किया सम्मानित
जिले के पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान
जिले के पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाईन फोटो प्रतियोगिता के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। फाइनल रिजल्ट में द्वितीय स्थान समर अली ने प्राप्त किया है। प्रतिभागी समर अली को आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित सम्मानित किया गया।
पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने जिले का वर्ष 2022 का कैलेंडर जारी किए जाने हेतु ऑनलाईन फोटो प्रतियोगिता गत दिनों आयोजित की गई। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों के फोटो अंगीकृत किए जाने के संबंध में ऑनलाइन आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संबंधित प्रतिभागियों द्वारा वेबसाइट पर 67 फोटो अपलोड किए गए। प्रतियोगिता में अपलोड फोटोग्राफस में से दो फोटोग्राफर के दो फोटो का चयन किया गया। जिनमें द्वितीय स्थान पर वार्ड नम्बर 11 नरवर समर अली शामिल है।