चुनाव ड्यूटी में नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा के लिए जिले में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किए गए हैं
झुंझुनू। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव ड्यूटी में नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा के लिए जिले में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक (द्वितीय प्रशिक्षण) जिला मुख्यालय की राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय, सेठ जे.के. मोदी राजकीय बालिका उमावि, शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि एवं सामुदायिक भवन पुलिस लाईन में फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए गए है।
इसी प्रकार 24 नवम्बर (तृतीय प्रशिक्षण) मतदान दल रवानगी के लिए सेठ मोतीलाल पी.जी. कॉलेज झुंझुनू में फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए गए है। उन्होंने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण के दौरान इन निर्धारित स्थलों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा जिले में पदस्थापित एवं जिले के मतदाता कार्मिकों के लिए इन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है।
यह सुविधा केन्द्र प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं से कहा है कि वे वहां उपस्थित इन सुविधा केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में स्थापित सुविधा केन्द्र पर केवल पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, वाहन चालक-कण्डक्टर आदि के लिए मतदान सुविधा रहेगी।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Rajasthan को मिला Home Voting में पहला स्थान