मलीहाबाद में 15 सालों से एक परिवार पन्नी के नीचे जीवन बिताने को मजबूर
मलिहाबाद।लखनऊ जनपद की मलीहाबाद तहसील के ब्लॉक माल के अंतर्गत ग्राम कैथन खेड़ा मजरा मुड़ियारा निवासिनी एक गरीब महिला सरमा पुत्री स्वर्गीय सुमेर ने अपनी शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी की वजह से मुझे 15 वर्ष से पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कई बार तहसील दिवस से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों व आला अफ़सरों तक शिकायती पत्र भेजकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन ब्लॉक के कर्मचारियों अधिकारियों से जब-जब हमने शिकायत की जांच कर फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज देते हैं।
इसलिए मुझ गरीब महिला को पीएम आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है और यह गरीब महिला पन्नी व तिरपाल तानकर रहने को मजबूर है जब इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी साइट नहीं खुल रही है, जैसे ही साइट खुलती है उपरोक्त का नाम फीड कर कर आवास दिया जाएगा। ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही से 15 सालों से यह परिवार जाड़ा, गर्मी, बरसात झेलने को मजबूर है।
रिपोर्टर मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – ग्राम पंचायत जिन्दौर के मजरा गढ़ी में छत से गिरकर किसान की मौत