उप्र एटीएस ने सूरजपुर से 2 बांग्लादेशी आतंकी पकड़े

By
2 Min Read
24 07 2018 bangladeshi terrorists 18235438 153742227

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस तथा पश्चिम बंगाल पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। इनके संयुक्त अभियान में ग्रेटर नोएडा में दो आतंकी पकड़े गए हैं। दोनों आतंकी बांग्लादेश के हैं।

उत्तर प्रदेश एटीएस तथा पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र से दो संदिग्घ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि इनके इरादे खतरनाक लग रहे थे। यह दोनों आतंकी बांग्लादेश के हैं। एटीएस ने पिछले दिनों एक फोन कॉल इंटरसेप्ट किया था, जिसके बाद एटीएस को पता चला था कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और सावन माह में शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद इस इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस ने वेस्ट बंगाल पुलिस से संपर्क किया। यूपी एटीएस और वेस्ट बंगाल पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत दोनों संदिग्ध आतंकियों को आज नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर एटीएस लखनऊ पहुंच रही है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। डीजीपी ओपी सिंह भी इनको लेकर बेहद गंभीर थे। बांग्लादेशी आतंकी इससे पहले भी उत्तर प्रदेश से पकड़े गए थे। जमात उल मुजाहिदीन के दो आतंकी संदिग्ध आतंकी बांग्लादेश के ढाका के रहने वाले रुबेल और मुशर्रफ गिरफ्तार। दोनों संदिग्ध आतंकी बांग्लादेश पुलिस से बचने के लिए नोएडा के सूरजपुर में छिपकर रह रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment