श्रद्धा की लहर… भक्ति का सैलाब… और शिव नाम का जयघोष!
जी हाँ! अमरोहा जनपद के गजरौला में इस समय माहौल है भक्तिमय…सावन मास के पवित्र महीने में जब भोलेनाथ की आराधना से आसमान तक गूंज उठते हैं जयकारे, तब खाटू श्याम मंदिर परिसर भी बना है श्रद्धा का धाम!
गजरौला के अतरपुरा मोहल्ले से बड़ी भक्ति से जुड़ी खबर
अतरपुरा मोहल्ला, गजरौला – यहां से एक बड़ी भक्ति से जुड़ी खबर सामने आई है।
सावन के पावन महीने में गजरौला के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में 7 दिवसीय शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। और इसी को लेकर आज मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था की एक झलक देखने को मिली।
शिव पुराण कथा से पहले निकली कलश यात्रा
शिव पुराण कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश रख शिव नाम का उच्चारण करते हुए यात्रा निकाली। इस यात्रा की शुरुआत हुई हसनपुर रोड स्थित शिव मंदिर से, और समापन हुआ खाटू श्याम मंदिर धाम पर।
हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा गजरौला
महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भक्तों ने भी इस पावन यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा माहौल “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष से गूंज उठा।
शिवभक्तों का उत्साह और आस्था देख हर कोई भावविभोर हो गया।
22 से 27 जुलाई तक होगा शिव पुराण कथा का आयोजन
बताते चलें कि इस शिव पुराण कथा का आयोजन 22 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जाएगा, जिसमें कथा वाचक द्वारा शिव महिमा का गुणगान होगा। सात दिनों तक भगवान शिव की महिमा, सृष्टि की रचना, शिव-पार्वती विवाह और अनेक पौराणिक प्रसंगों का वर्णन होगा।
विशेष यज्ञ, पूर्ण आहुति और विशाल भंडारे का आयोजन
कथा के समापन अवसर पर होगा विशेष यज्ञ और पूर्ण आहुति, जिसके बाद भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस भक्ति महोत्सव में शहर के गणमान्य नागरिक, संत, भक्तगण, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
सात दिनों तक खाटू श्याम मंदिर बनेगा आस्था का केंद्र
खाटू श्याम मंदिर इन सात दिनों तक श्रद्धा, आस्था और शिव महिमा का केंद्र बना रहेगा।