डांगी पटेल समाज चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) ने सरदार पटेल बोर्ड गठन हेतु सीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 04 at 45917 PM

मारीदास

डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान के नेतृत्व में डांगी पटेल समाज के युवाओं और समाजजन ने डांगी ,पटेल, पाटीदार समाज के उत्थान हेतु माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत जी को ज्ञापन सौंपा!
संस्थान के ज़िला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि सरदार पटेल बोर्ड के गठन हेतु चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्या, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह झाड़ावत, निंबाहेड़ा विधायक व सहकारिता मंत्री राज. सरकार के श्री उदय लाल आंजना, उपजिलाप्रमुख भूपेंद्र सिंह सोलंकी, जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष व कपासन प्रधान भेरू लाल जाट, कपासन विधायक प्रत्याशी आनंदीराम खटीक, एआईसीसी सदस्य ललित बोरीवाल, लांगच सरपंच शांति लाल डांगी आदि राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर के कल्याण बोर्ड की मांग की। डांगी समाज का मुख्य कार्य कृषि,एवम पशुपालन हैं चित्तौड़गढ़ व निंबाहेड़ा के आसपास में इसकी जमीनें प्लांट, फैक्ट्रियों में चली गई इस समाज के कई युवा व समाजजन बेरोजगार हो गए इसलिए सरकार से इस बोर्ड की मांग कर रहे हैं।
रतन डांगी ने कहा कि डांगी समाज को जिला मुख्यालय पर भूमि अभी आवंटन नहीं हुई है हम सरकार और जनप्रतिनिधियो से इसकी मांग करते हैं,गोटू लाल तेजपुरा ने कहा कि कल्याण बोर्ड के गठन के बाद समाज का राजनीतिक, शैक्षिणिक, राजनीतिक व व्यापारिक स्तर में सुधार होगा ।

ज्ञापन के मौके पर डांगी पटेल जागृति संस्थान के संरक्षक व सावा मंडल अध्यक्ष रतन लाल डांगी , जिला अध्यक्ष नटवर डांगी, महामंत्री कैलाश डांगी , शांतिलाल डांगी , डांगी समाज कोषाध्यक्ष उदय राम डांगी , भारतीय सेना के सूबेदार मेजर होनेरी कैप्टन गोटूलाल तेजपुरा, कांग्रेस के खेत मजदूर संघ के शांतिलाल ,जिलाध्यक्ष शांति लाल , लांगच सरपंच शांतिलाल , लांगच जीएसएस वयस्थापक डालचंद, देवरी जीएसएस व्यवस्थापक नंदराम डांगी, देवरी सरपंच मगनीराम , खेल मंत्री मगनीराम ,भंवर लाल , समाजसेवी बृजेश पटेल, संगठन मंत्री हीरालाल , कोषाध्यक्ष प्रकाश , उपाध्यक्ष राजमल, लक्ष्मण तेजपुरा, राधेश्याम अमराना,पप्पू अमराना, सुरेश सोमावास, जसराज, गंगाराम, घासीराम, पप्पू आछोड़ा, ,रामचंद्र, रमेश, दिलीप, शंभू लाल आदि पधादिकारी ओर समाजजन मौजुद थे।

Share This Article
Leave a comment