ग्रीड द्वारा स्मार्ट सिटी और उसके योजना पर सेमिनार का आयोजन ।

Aanchalik Khabre
2 Min Read
IMG 20190427 WA0052

नई दिल्ली – भारत सरकार का स्वक्ष भारत एवं आवासीय योजना कार्यक्रम के तहत हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सहयोग से , ग्रीन इंस्टीट्यूट रिसर्च डेवलपमेंट द्वारा आयोजित नई दिल्ली के मुनिरका के तत्यम इंटीरियर एंड फैशन डिज़ाइनिग इंस्टीट्यूट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक समीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथी डॉ0 चन्द्र मोहन रिटायर साइंटिस्ट भारत सरकार कर साइंस और तकनीकी विभाग दिल्ली , विशिष्ट अतिथी प्रो0 सिराजुद्दीन अहमद जमामिलिया इस्लामिया विश्व विद्यालय जिन्होंने स्मार्ट सिटी के सस्तिबिलिटी पर विस्तार वयाख्यान दिये । वही उपस्थित उसी विश्व विद्यालय की रिसर्चर जसमीन झा ने भी अपने वयाख्यान दिया , एवं बी एल गुप्ता प्रो0 एल0 इन, मिथिला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने भी विस्तार से चर्चा की, तथा प्रथम सेशन परिचय वक्तव्य तत्यम संस्था की निदेशक डॉ रजनी राठी ने दिया तथा महा सचिव श्री ए. के. शमसुद्दीन ने दिया संस्था परिचय कराते हुए योजना का उद्देश्य की जानकारी से अवगत कराया , तथा जनमानस सोसायटी के अध्यक्ष सैयद हसन अकबर ने भी अपने वक्तव्य दिया और मंच की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री हरीन्द्रन अचारी ने किया एवं संचालन रुखसाना ने किया तथा इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी जनाब गफूर रहमान भी सरकारी योजनाओं की विस्तार जानकारी दी ।

Share This Article
Leave a Comment