जन कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट ने दादासाहेब दाडेकर विद्यालय में विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित की

Aanchalik Khabre
2 Min Read

भिवंडी। भाजपा भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष रवीकांत सावंत के 50वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जन कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक उपक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दादासाहेब दाडेकर विद्यालय के विद्यार्थियों को कुल 500 नोटबुक वितरित की गईं।

शिक्षा को समाज की असली पूंजी बताया

ट्रस्ट के ट्रस्टी मंगेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ही समाज की सच्ची पूंजी है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। रवीकांत सावंत के जनसेवा और समाजहितैषी कार्यों से प्रेरणा लेते हुए ट्रस्ट आगे भी ऐसे सामाजिक उपक्रम करता रहेगा।

जन कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट

विद्यार्थियों में उत्साह का संचार

नोटबुक वितरण से विद्यालय के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति नया उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रवीकांत सावंत को 50वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवीकांत सावंत, राजू गाजेन्गी, श्याम भोईर, विकास बाफना, ट्रस्टी विनोद येनागंदला, संयोजक समीर शेख, मनीष यादव, मुकेश चौबे, रामनारायण सोनी, मंजुलता दुबे और पूनम कनौजिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समाजहित के लिए निरंतर प्रयास

जन कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के शैक्षिक और समाजोपयोगी कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा और संसाधन मिल सकें।

Share This Article
Leave a Comment