आरक्षी कुमार शानू थाना क्षेत्र के ग्राम जौरिया में दशहरा Festival से ड्यूटी करने के पश्चात् थाना रहीमाबाद आ रहे थे वापस
रहीमाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम जौरिया में दशहरा Festival का आयोजन होने के कारण आरक्षी कुमार शानू की ड्यूटी मेला प्रांगण में लगी थी मंगलवार रात्रि लगभग 7 बजे आरक्षी कुमार शानू दशहरा Festival से ड्यूटी करने के पश्चात् थाना रहीमाबाद वापस आ रहे थे तभी सामने आ रही बाइक सवार ने गहदों रोड पर जौरिया ग्राम के पास आरक्षी कुमार शानू की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आरक्षी कुमार शानू गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायलावस्था में ही आरक्षी कुमार शानू ने थाना रहीमाबाद में सूचना दी सूचना पाकर पहुची रहीमाबाद थाने की Police ने आरक्षी कुमार शानू को रहीमाबाद स्थित अशोका हॉस्पिटल में एडमिट कराया , अशोका हॉस्पिटल में भर्ती आरक्षी कुमार शानू की हालात में सुधार ना देखते हुए रहीमाबाद Police द्वारा लखनऊ स्थित एरा’ज़ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। टक्कर मारने वाला व्यक्ति जो नशे की हालत में था उसे बस हल्की फुल्की सी चोट आयी है!
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :भावना अरोड़ा द्वारा लिखित लघुकथा –चार पैसे
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल
मलिहाबाद