जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थलों एवं मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
निर्वाचन

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेस अग्रवाल ने रविवार को मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेठ मोतीलाल कॉलेज में मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं मतदान संबधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने महिला मतदान दलों के लिए अलग से काउंटर बनाने, मतपेटियां जमा करने में उन्हें प्राथमिकता देने के निर्देश दिए ।

Capture1 इस दौरान उन्होंने मतपेटियां संग्रहण के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । उन्होंने मतदान दलों के रवानी सहित सभी स्थलों की सीसीटीवी से निगरानी करने एवं वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए ।

निर्वाचन आयोग द्वारा महिला मतदान दलों के लिए होगी विशेष व्यवस्थाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेस अग्रवाल ने मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश एवं प्रस्थान मार्गों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने परिसर में पेयजल, शौचालय सहित सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों की रवानगी के लिए रूट चार्ट तैयार करने, पोलिंग पार्टियों की सुविधाओं के लिए दिशा निर्देश एवं बैनर्स लगानें के निर्देश दिए।

Capture 1

उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रबंधन कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिये।

इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल, झुंझुनू एसडीएम कविता गोदारा, मंडावा एसडीएम ओम प्रकाश चंदेलिया, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित प्रभारी अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Visit Our Social Media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Pakistan में एक बड़ा आतंकी हमला

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)

Share This Article
Leave a Comment