भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा एक्शन, रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार
लेखक: प्रमोद श्रीवास्तव
एसपी का अपराध व भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चर्चा में
प्रतापगढ़। जिले में जुर्म और जरायम के खिलाफ एसपी का अभियान खासी चर्चा में है। वहीं भ्रष्टाचार के एक मामले में एसपी के द्वारा दरोगा के खिलाफ हुई कार्रवाई से लोग भौचक हो उठे हैं।
महेशगंज थाने के दरोगा पर गिरी गाज
कड़क मिजाज पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार की गाज जिले के एक दरोगा पर निलंबन से लेकर जेल तक गिरी है। महेशगंज थाने में तैनात दरोगा द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत का मामला सामने आया।
एसपी ने की तुरंत कार्रवाई
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पहले दरोगा को निलंबित किया और बुधवार को आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।
रिश्वत मांगने की शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित
मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले दरोगा के खिलाफ पीड़ित ने एसपी से शिकायत की थी। शिकायत की जांच सीओ सदर करिश्मा गुप्ता से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
ऑडियो-वीडियो बना कर किया खुलासा
पीड़ित धर्मेंद्र पुष्पकर ने रिश्वत देने के बाद भी बार-बार पैसे मांगे जाने पर दरोगा जितेंद्र सिंह का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।
दरोगा पर मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी। इसके बाद महेशगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर बुधवार को गोरखपुर स्थित भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया गया।