मतदान केन्द्रों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 17 at 75150 PM
#image_title

 

रितेश मलिक
बहराइच 17 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने बताया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर 1500 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या होने, मतदान केन्द्र अस्थायी भवन में होने अथवा भवन की स्थिति जर्जर होने तथा मतदान केन्द्र की दूरी 02 कि.मी. से अधिक होने की स्थिति में मतदान केन्द्रों के सम्भाजन प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
जनपद बहराइच में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सम्भाजित मतदेय स्थलों की प्रकाशित सूची के सम्बन्ध में प्राप्त हुई आपत्तियां एवं सुझाव सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को इस निर्देश के उपलब्ध करा दिये गये कि सम्बन्धित का निस्तारण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अधीन कराते हुए आख्या उपलब्ध करा दी जाए। इस अवसर पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी, कांग्रेस से मोपीनाथ, भाजपा से रणविजय सिंह, बीएसपी से सत्य नारायन, सपा से रामहर्ष यादव, एनसीपी से राजेश कुमार, आरएलडी से डॉ. अज़ीमुल्ला खान, अपना दल (सोनेलाल) से गिरीश कुमार पटेल, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, एप् जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, नानपारा के अजित परेश, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a comment