भद्रकाली मंदिर में DLSA(District Legal Services Authority) द्वारा श्रद्धालुओं को दी जा रही है कानूनी जानकारी

Aanchalik khabre
1 Min Read
भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही है कानूनी जानकारी
भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही है कानूनी जानकारी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार DLSA द्वारा भद्रकाली मंदिर में हैल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार DLSA द्वारा भद्रकाली मंदिर में हैल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

श्रद्धालुओं को दी जा रही है कानूनी जानकारी

इस हेल्प डेस्क के तहत पीएलवी राजपाल और जोगिन्द्र कौर द्वारा श्रृद्धालुओं को डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। सीजेएम नितिन राज ने कहा इस हैल्प डैस्क का उद्देश्य है लोगों में जागरूकता लाना है।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:कृषि वैज्ञानिक डा. सी.बी. सिंह को किया गया सम्मानित

अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र 

Share This Article
Leave a Comment