Dr Rishipal: छात्र -छात्राओं को समानता के अधिकार से जीना चाहिए जीवन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Dr Rishipal ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट की

बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल के प्राचार्य Dr Rishipal की अध्यक्षता में लिंग संवेदीकरण और यौन उत्पीडन समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति एवं तंबाकू निषेध समिति के संयुक्त तत्वावधान में 31मई को विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।

Dr Rishipal

समस्त महाविद्यालय परिवार ने नशीले पदार्थों से दूर रहने की एवं बेटियों के को समान अधिकारों की रक्षा का उत्तरदायित्व की शपथ ग्रहण की।प्राचार्य Dr Rishipal ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशीले पदार्थ के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया एवं छात्र-छात्राओं को समानता के अधिकार से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।विद्यार्थियों ने बड़ चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुरभि अदलखा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। प्राचार्य Dr Rishipal ने आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट की। प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

                                                                                     निसिंग/ जोगिंद्र सिंह

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े: PM Visit to Kaziranga National Park: प्रधानमंत्री ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा

 

Share This Article
Leave a comment