Kurukshetra पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में 11 जून से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read

Kurukshetra पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र

बच्चों की गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही माता-पिता के सामने एक बड़ा सवाल होता है कि बच्चे ऐसे में क्या करें जिससे समय का सदुपयोग हो सके। इन छुट्टियों में खेल-खेल में विज्ञान की समझ को बढ़ाने हेतु Kurukshetra पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र बच्चों को कुछ नया अनुभव कर सीखने के दौरान मस्ती सहित एक बड़ा मंच प्रदान करता है।

Kurukshetra

केंद्र के परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया की Kurukshetra पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में 11 जून से 21 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन रुचि शिविर दो चरणों में आयोजित किये जायेंगे। पहला चरण 11 जून से 15 जून 2024 तथा दूसरा चरण 17 जून से 21 जून 2024 के मध्य आयोजित किया जायेगा।

ग्रीष्मकालीन रुचि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें नवीन विज्ञान परियोजनाओं को बनाने में प्रशिक्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। केन्द्र के शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया की ये ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर चार संकायों में आयोजित किए जायेंगे। प्रथम कक्षा से तीसरी कक्षा हेतु रचनात्मक कला (अवांछनीय एवं खराब पदार्थों से रचनात्मक कार्य) संकाय उपलब्ध हैं तथा तीसरी कक्षा से छठी कक्षा हेतु प्रकृति को जानिए (प्रकृति एवं प्रकृति विज्ञान पर आधारित क्रियाकलाप) है।

उन्होंने कहा कि छठी कक्षा से आठवीं कक्षा हेतु वैज्ञानिक खिलौने बनाना (भौतिक विज्ञान पर आधारित क्रियाकलाप), तथा 9वीं एवं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स के चमत्कार संकाय उपलब्ध हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक परिपथ की समझ एवं परिकल्पना हेतु आधारभूत तथ्यों को समझाया जाएगा। पूरे पाठ्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया है

कि उन्हें अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में भी मदद मिल सके। इन शिविरों के सभी विद्यार्थियों को पैनोरमा हाल, विज्ञान दीर्घा इत्यादि का भ्रमण भी करवाया जाएगा। उपरोक्त शिविरों में भाग लेने के इच्छुक छात्र Kurukshetra पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र में पंजीकरण के लिए सीधे संपर्क कर सकते हैं। चूंकि शिविरों में सीटें सीमित है इसलिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एंट्री की जाएगी।

                                                                                                 कुरुक्षेत्र (अश्विनी वालिया)

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े: PM Visit to Kaziranga National Park: प्रधानमंत्री ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया

Share This Article
Leave a comment