खारियाबास स्थित काजला भवन में शरद पूर्णिमा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वैदिक गायत्री आरोग्य हवन का आयोजन किया
झुंझुनू:-खारियाबास स्थित काजला भवन में शरद पूर्णिमा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वैदिक गायत्री आरोग्य हवन का आयोजन किया जिसमें हवलदार रामस्वरूप काजला के सानिध्य में श्रीमती सरबती देवी-रामस्वरूप,उम्मेद जाखड़-राजबाल देवी,सुखवीर-कैलाश देवी,ओमप्रकाश- भतेरीदेवी,नरेन्द्र कुमार सिटिआई विनोददेवी,पुलिस कांस्टेबल प्रदीपकुमार संजूदेवी ने सपत्निक तथा सूबेदार करणसिंह श्योराण,निम्बोदेवी जाखड़,चिड़ियादेवी,मनफूल,जयपाल डूडी,सीतादेवी,सावित्रीदेवी,सरोजदेवी सिलाईच,संदीप,अर्चनादेवी,दिव्यांशी चौधरी,सुमित काजला,नेवी ऐसऐसआर सौरभ काजला,नित्या आदि ने गायत्री शक्तिपीठ के पंडित मनमोहन शर्मा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां प्रदान कर सबके आरोग्य व योगक्षेम की मंगलकामनाएं की।
जिला योगप्रचारक एवं स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने वैदिक वन्दना प्रस्तुत करते हुए महर्षिवाल्मीकि के जीवनवृत पर शरद पूर्णिमा की भारतीय वैज्ञानिक प्रमाणिक एवं प्रासांगिकता में महता पर प्रकाश डाला ।
आयोजक परिवार की ओर से गायत्री परिवार के पं मनमोहन शर्मा का पतंजलि अंगवस्त्र ओढाकर व हिन्दवी सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी उपस्थितजनों ने एक दूसरे पर पुष्पवर्षा कर शुभाशीष मंगलकामनाएं प्रेषित की व प्रसाद ग्रहण किया। अबकी बार शरद पूर्णिमा को रात्रि में चन्द्रग्रहण के कारण आरोग्यवर्धक खीर प्रसाद वितरण दिन में ही वितरित किया गया जिसका दमा अस्थमा रोग में विशेष आयुर्वेदिक औषधिय महत्व है परोसी गयी । योगाचार्य भारतीय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।।
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)
Visit Our Social Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान में 20वां वार्षिक महासम्मेलन