S S Modi Vidya Vihar के Students बजट सत्र 2024-25 से हुए रुबरु

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
S S Modi Vidya Vihar के Students बजट सत्र से हुए रुबरु
S S Modi Vidya Vihar के Students बजट सत्र से हुए रुबरु

वित मंत्री द्वारा अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने के दौरान S S Modi Vidya Vihar के विद्यार्थियों ने बजट सत्र में लाइव हिस्सा लिया

झुंझुनू । गुरूवार को संसद में वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। जिला मुख्यालय स्थित S S Modi Vidya Vihar के विद्यार्थियों ने भी इस बजट सत्र में लाइव हिस्सा लिया। यह बजट उनके द्वारा सिलसिलेवार तरीके से पेश किया गया सातवां बजट था।

4 scaled

सभागार में एकत्रित सभी विद्यार्थियों ने वित मंत्री की बातों को ध्यान से सुना। बजट सुनने के लिये बच्चे सुबह से ही उत्साहित थे। वाणिज्य संकाय के शिक्षकों ने अंतरिम बजट और आम बजट क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी।

S S Modi Vidya Vihar के विद्यार्थियों को केंद्रीय बजट के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया। उन्होंने केंद्रीय बजट के निहितार्थों के बारे में शिक्षक अनिल शर्मा, शैलेन्द्र कुमार और कनिका से बातचीत की। संसद के कामकाज के इस तरह के लाइव प्रदर्शन में भाग लेने से छात्रों पर अपने भविष्य के प्रयासों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का जबरदस्त प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।

प्राचार्य विजय मसीह ने कहा कि S S Modi Vidya Vihar हमेशा छात्रों को उनके व्यक्तिपरक ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान में समृद्ध करने के लिए मंच प्रदान करता है। कक्षा ग्यारहवीं के यशस्विनी सिंह ने कहा कि विश्व आर्थिक व्यवस्था में गेमिंग का मुख्य स्थान है।

गेमिंग सेक्टर में अमेरिका और चीन 50 प्रतिशत आय अकेले प्राप्त करते है। भारत में भी अलग से गेमिंग सेक्टर के प्रति निवेशकों की रूचि विकसित की जानी चाहिए। देव्यांशी ने उच्चस्तरीय शिक्षा में विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों में भारत के न के बराबर विश्वविद्यालय हैं।

भारत में विशेषकर कॉमर्स व आर्टस से संबंधित उच्च शिक्षा के सुधार हेतु बजट में शैक्षिक विकास की घोषणा होनी चाहिए। हर्षिता पारीक ने सीधा विदेशी निवेश के बढ़ाने हेतु सिंगापुर जैसे एशियाई देशों के तर्ज पर कॉरपोरेट करो में कमी का सुझाव दिया।

विदेशी तकनीक के साथ धन का निवेश होगा। इस अवसर पर मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकान्त मोदी, ऋषि बराषिया, गीलूराम मोदी व विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया।

 

संजय सोनी,  झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Annual Festival व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

Share This Article
Leave a comment