Jyoti Maheshwari Foundation द्वारा कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Jyoti Maheshwari Foundation द्वारा कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन
Jyoti Maheshwari Foundation द्वारा कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन

बगड़ स्थित Jyoti Maheshwari Foundation द्वारा संचालित कौशल दक्षता प्रदर्शनी का छात्र-छात्राओं व शिक्षकों सहित अवलोकन किया गया

झुंझुनू। गुरूवार को बगड़ स्थित Jyoti Maheshwari Foundation द्वारा संचालित संस्थाओं शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, आईटीआई, बगड़ में संचालित व्यवसायिक कौशल एवं दक्षता (जागरूकता) प्रदर्शनी के द्वितीय दिन संस्थान में शहीद कर्नल जेपी जानू राउमा विद्याालय झुंझुनू, शहीद मनीराम राउमा विद्याालय लाम्बा, महात्मा गांधी राउमा विद्याालय (अंग्रेजी माध्यम) प्रतापपुरा, राजकीय उमा विद्यालय, कासिमपुरा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों सहित लगभग 251 आगुन्तकों ने Jyoti Maheshwari Foundation के भिन्न-भिन्न वर्कशॉप/लैब में प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किये गये। मॉडल, टूल्स व मशीनरी का अवलोकन किया।

aanchalikkhabre.com Jyoti Maheshwari Foundation e1706865502432

 

जिसमें संस्थान का मॉडल रूम मुख्य आकर्षण रहा जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों का संग्रह किया गया। नवीन मॉडलों में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के स्ट्रीटलाइट, टनल वायरिंग, व्हीट स्टोन ब्रिज, गैस लिकेज टेस्टिंग, फिटरटे्रड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार इंडियन मैप, इंडियन ध्वजा मॉडल, मैकेनिक डीजल के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फॉर स्ट्राक मोटरसाइकिल कट मॉडल, आर.ए.सी. का रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसर पार्टस, कोपाट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार लेपटॉप, वेल्डरट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार पिकॉक का मॉडल बच्चों में काफी आकर्षण का केन्द्र रहा। अवलोकनकत्र्ताओं ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा करते हुए सराहना की।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – S S Modi Vidya Vihar के Students बजट सत्र 2024-25 से हुए रुबरु

 

Share This Article
Leave a comment