राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय में करें आवेदन
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 नवंबर 2023 तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे।
महिला पुरस्कारों के तहत इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के अन्तर्गत महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चौथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं।
इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई.जीओवी.इन वेबसाइट पर विजिट करें।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – बाल भवन पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन