वनडे वर्ल्डकप 2023 के भारत बनाम न्यूजीलैण्ड मैच में चिड़ावा पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया
IPS सीन्डर रेंज सीर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई IPS जिला बुझुनूं के निर्देशानुसार एंव गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व शिवरतून वृताधिकारी वृत्त सिद्धावा के दिशा निर्देशन में व बानाधिकारी विनोद खमरिया पुरान विद्राव के निकट सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुये लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
जिस पर गठित टीम द्वारा बढ़ी कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.10.23 आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 क्रिकेट मैच भारत पर्सेज न्यूजीलैण्ड में क्रिकेट सट्टा आईचाली करते पाये जाने पर आरोपी राहुल टेलर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से कुल 227,545 रूपये का हिसाब व 01 लेपटॉप 01 कीबोर्ड 02 चार्जर , 02 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन , 01 हिसाब की बुक 01 पैन जप्त किया गया ।

दिनांक 22.10.23 को आसूचना अधिकारी अमित सिहाग थाना सिद्धावा को मुखवीर खास इंतला मिली है कि थाना के सामने एक बन्द मकान में राहुल टेलर भारत वर्सेज न्यूजलैण्ड क्रिकेट मैच पर खाईवाली कर रहा है ।
सूचना विश्वनिय होने पर नियमानुसार दफा 5 राजस्थान जुआ अध्यादेश का सर्व वारंट जारी करवाया जाकर टीम द्वारा मुतायीक सर्व वारण्ट के रिहायस मवान राहुल टेलर के अन्दर प्रवेश कर कमरे में पहुंचे तो लड़का सीगल बैठ पर सामने लेपटीप , कीबोर्ड , दो मोबाईल फोन बुक पैन वगैरा लिये गये मोबाईल पर वार्ता करते हुये बुक में कुछ लिखता पाया गया दुसरे फोन पर स्पीकर ऑन कर सिगल लिया , धोका वगैरा की आवाज आ रही है ।
वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत व न्यूजीलैण्ड का मैच में मोबाईल फोन मे ऐप चलाकर मोबाईल फोन के जरिये खाईवाली कर रहा था
जिसको ऑपरेट बैड पर बैठा हुआ लड़का कर रहा था । जिसको धारा 5 आरपीजीओ के वारण्ट से अवगत किया जाकर नामा पता पुछा तो एक ने अपना नाम राहुल टेलर पुत्र श्री सतीश टेलर जाति दर्जी उम्र 28 साल निवासी गढवाला बालाजी के पास करवा चिढ़ावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला शुन् राज होना बताया।
जिसे यथास्थिती में बैठा रहने की हिदायत दी जाकर मौके की फोटोग्राफी व विडीयॉग्राफ की जाकर शक्त को अपने रिहायसी मकान में लेपटॉप व मोबाईल फोन मे व हिसार की एक के बारे मे पुछ तो बताया कि वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत व न्यूजीलैण्ड का मैच चल रहा है जिस पर मोबाईल फोन मे ऐप चलाकर मोबाईल फोन के जरिये खाईवाली कर रहा हूँ हिसाब में इस बुक में लिखा रहा तथा ऑनलाईन पैसे का हिसाब मोबाईल में ले रहा हूँ व लेपटॉप पर फरीदाबाद नाम की लॉटरी के जरिये आखर लिखकर खाईवाली कर रहा हूँ जिसका हिसाब व आखर हिसाब की सीट मेरे लेपटॉप मे है ।
जिस पर उक्त शक्स राहुल टेलर को क्रिकेट मैच पर रूपयों पर दाव लगाकर सट्टा खेलने व लॉटरी पर रूपयों का दांव लगाकर स्वाईवाली करने का लाइसेंस व अनुज्ञापत्र बाबत पुछा तो अपने पास कोई लाईसेंस व अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया।
जिस पर शक्स राहुल टेलर का उक्त कृत्य जुर्म पारा 3/4 आरपीजोओ की खिलाफ दर्जी में आना पाया जाने पर आरोपी के पास कल हिसाब 227.645 रूपये व अन्य क्रिकेट सदय सामग्री को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफतार कर हाजिर थाना आये । जांच को ईश्वर सिंह सजाने के सुपूर्द की गई
1. विनोद सामरिया स्थानाधिकारी पुलिस थाना विद्यावा
2. राजपाल यान्ति पुलिसवा
3 ओमप्रकाश सिंठ सजाने पुलिस थाना विद्वाना |
4. अमित सिहाग आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिद्धाता ।
3 राजेन्द्र शर्मा कागि 728 चटावा जयसिंह कागि 631 पुलिस चिड़ावा
7. विकास कुमार कानि 158 पुलिस थाना चिद्रावा
विशेष योगदान : – अमित सिहाग आसूचना अधिकारी पुलिस थाना विज्ञान |
बरामदगी : आरोपी से 227,645 रुपये का हिसाब व 01 लेपटॉप 01 कीबॉर्ड , 02 चार्जर, 02 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन 01 हिसाब की दुक 01 पैन जप्त किया गया ।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – जेजेटी यूनिवर्सिटी में ‘ताइक्वांडो चैंपियनशिप’ का आयोजन