Road Safety Month के तहत वाहन रैली निकालकर दिया जागरुकता का सन्देश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Road Safety Month वाहन रैली निकालकर जागरुकता का सन्देश
Road Safety Month वाहन रैली निकालकर जागरुकता का सन्देश

Road Safety Month के तहत सडक़ सुरक्षा में सबकी भागीदारी श्लोगन को सार्थक करने के लिए परिवहन विभाग झुंझुनू द्वारा वाहन रैली निकाली गई

झुंझुनू। Road Safety Month के तहत सडक़ सुरक्षा में सबकी भागीदारी हो, मानवता को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी हो श्लोगन को सार्थक करने के लिए परिवहन विभाग झुंझुनू द्वारा वाहन रैली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीवाईएसपी ग्रामीण रोहिताश देवंदा, एसएचओ कोतवाली राम मनोहर, टीआई हरफूल थे।

aanchalikkhabre.com Road Safety Month

परिवहन निरीक्षक सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो झुंझुनू शहर का भ्रमण करके सडक़ सुरक्षा का सन्देश देगी। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने बताया की Road Safety Month के माध्यम से जन-जन को जोडऩे के लिए हम प्रयासरत हैं और समय-समय पर सडक़ सुरक्षा हेतु प्रतियोगिता और गोष्ठियां कराई जा रही। इसी क्रम में संबोधित करते हुए सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम संयोजक डॉ भावना शर्मा ने बताया कि झुंझुनू परिवहन विभाग जनता जनार्दन की सुरक्षा के लिए सजग है।

रैली के संयोजक गजेंद्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप जागृत सहायक प्रोग्रामर थे। परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राकेश खारिया, राकेश कुमार, ममता, अभिलाषा, अरविंद, पंकज, राधेश्याम, ओम प्रकाश सहित समस्त स्टॉफ शामिल रहा। समस्त संचालक मोटर ड्राइविंग स्कूल, वाहन डीलर्स, प्रदूषण जांच केंद्र, बीसी वर्मा इन्टरनेशनल ह्युमन राइट्स स्वयं सेवी संस्थान इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने हेतु अपील की गई।

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – Crop Insurance Policy का वितरण शुक्रवार को जिला प्रमुख द्वारा किया

Share This Article
Leave a comment