श्री दुर्गा मंदिर समिति एंव समस्त ग्रामवासियों द्वारा गाँव में पहला विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया
निसिंग:-श्री दुर्गा मंदिर समिति(रजि) एंव समस्त ग्रामवासियों द्वारा गाँव निगदु के तत्वावधान में पहला विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुपुत्र एंव विधानसभा नीलोखेड़ी के वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने शिरकत की।जागरण में पहुँचने पर समीति के पदाधिकारियों और गांव वासियों द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया।
सबसे पहले वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने माँ भगवती के चरणों में माथा टेका और वहाँ मौजूद गांव वासियों को जागरण की बधाई दी।मंच से अपने सम्बोधन में राजीव मामूराम गोन्दर ने कहा कि जिसने भी माँ भगवती को अपने ह्रदय में बसाया है हमेशा उसकी मनोकामना पूरी हुई है।
श्री दुर्गा मंदिर समीति गांव निगदु के प्रधान डॉ करन सिंह,उपप्रधान जसपाल राणा आदि गणमान्य उपस्थित रहे
मंच से बोलते हुए गोन्दर ने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की ज़रूरत है क्योंकि समाज में फैली हुई बुराइयों को शिक्षा और माता पिता के द्वारा दिए गये अच्छे संस्कारों से ही दूर की जा सकती है।
आज समाज में नशा बहुत बड़े स्तर पर बड़ता जा रहा है।जब जब समाज धार्मिक कार्यक्रमों की ओर अग्रसर हुआ है समाज में साकारात्मक शक्ति उत्पन होती है। इसलिए समय समय पर इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम बहुत जरूरी है।
इस मौके पर श्री दुर्गा मंदिर समीति गांव निगदु के प्रधान डॉ करन सिंह,उपप्रधान जसपाल राणा,ख़ज़ांची सुभाष चन्द डोडवा व सचिव रामनिवास गुप्ता आदि के द्वारा राजीव मामूराम गोन्दर को समीति की ओर से सिरोपा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संदीप सरपंच, सुनील सरपंच,कुलभूषण शर्मा,राजकुमार वर्मा,बंटी मुंजाल, पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर कृष्ण पहलवान,समीर घोलपूरा, अर्पित पोपली आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें: PM पहुंचे पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों के दर्शन करने
निसिंग/ (जोगिंद्र सिंह)