श्री हरि मार्केट Modi Road पर एम बाजार एवं निर्मल की दुकान का भव्य शुभारंभ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
श्री हरि मार्केट Modi Road पर एम बाजार एवं निर्मल की दुकान का भव्य शुभारंभ

Modi Road पर एम बाजार का उद्घाटन श्रीमती गायत्री देवी अग्रवाल ने किया

Modi Road कमल हाइट्स के पास नवनिर्मित श्री हरि मार्केट में गुरुवार प्रात 11:15 बजे एम बाजार एवं निर्मल की दुकान (लक्ष्मी जनरल स्टोर) का भव्य शुभारंभ सम्पन्न हुआ।

एम बाजार के संचालक नेमी अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल एवं संजय सराफ ने बताया कि नवनिर्मित स्टोर में किफायती फैशन की नई दुनिया में मेंस वियर, लेडीज वियर, किड्स वियर एवं नई फैशन एक्सेसरीज का नवीनतम संग्रह उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

AddText 10 26 03.37.09

Modi Road पर निर्मल की दुकान का शुभारंभ रामचंद्र शाह द्वारा किया गया

Modi Road परनिर्मल की दुकान के संचालक रामचंद्र शाह, निर्मल शाह एवं भीम शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुरानी सब्जी मंडी की दुकान का स्थानांतरण इस नए प्रतिष्ठान में किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं को पहले से और अधिक नवीनतम सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

AddText 10 26 03.37.09 1

इस अवसर पर एम बाजार के संचालक सुमन नेमी अग्रवाल, संगीता प्रहलाद अग्रवाल, श्रीमती प्रीति विशाल अग्रवाल, जयंत, नूपुर, मानसी, कृष्णा, दिव्यांश एवं याशी अग्रवाल, निर्मल की दुकान के संचालक लक्ष्मी देवी रामचंद्र शाह, अंजू निर्मल शाह एवं मंजू भीम शाह, अनीशा, आयुषी, तनीषा एवं हर्षित शाह, पाटोदिया परिवार के जगदीश प्रसाद, सुरेश कुमार, प्रदीप एवं अंकित पाटोदिया, हंसासरिया परिवार के घनश्याम, ताराचंद, गंगाधर सुभाष एवं योगेश गुप्ता सहित अन्य जन ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य जन का आतिथ्य किया।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkahbre

Facebook:@Aanchalikkahbre

इसे भी पढ़े :राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

 

  चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं 

Share This Article
Leave a Comment