Silver हिन्दू धर्म में क्यों मानी जाती है शुभ? जानिए!

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
हिन्दू धर्मं में किसी कार्य में Silver की मौजूदगी का होना शुभ
हिन्दू धर्मं में किसी कार्य में Silver की मौजूदगी का होना शुभ

हिन्दू धर्मं में किसी कार्य में Silver की मौजूदगी का होना खासकर पूजा पाठ और विवाह संबंधी रस्मों में आवश्यक माना जाता है

झुंझुनू । हमारे यहां किसी भी शुभ कार्य में Silver की मौजूदगी का होना आवश्यक माना जाता है। खासकर पूजा पाठ और विवाह संबंधी रस्में चांदी की चौकी या बाजोट के बिना नहीं होती। शादी के समारोहों में Silver की चौकी पर रस्में पूरी हो सके इसके लिए गीतांजलि ज्वैलर्स ने नवाचार किया है।

26 1 e1705581868275

वर और वधू के बान बैठने, हल्दी, घी पिलाने जैसी रस्मों के साथ ही फेरों तक का कार्यक्रम Silver की चौकी पर हो सके इसलिए यह नवाचार किया गया है। Silver का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। चांदी की चौकी पर बैठकर किए गए मांगलिक कार्यों की हमारे यहां विधान में परंपरा रही है। शेखावाटी के जाने-माने गीतांजलि ज्वैलर्स ने नवाचार करते हुए चांदी की चौकियां तैयार की हैं। शुभ कार्य में चांदी की चौकी स्थापित की जा सकेगी।

गीतांजलि ज्वैलर्स के चेयरमैन शिवकरण जानू ने बताया कि हमारे यहां सनातन परंपरा में चांदी का बड़ा महत्व माना गया है। चांदी की चौकी, चांदी का चोपड़ा आदि का महत्व रहा है। ऐसे में गीतांजलि ज्वैलर्स की ओर से पहल करते हुए चांदी की विभिन्न आकार और वजन की चौकियां तैयार की गई है जो 51 हजार रुपए से लेकर, 61 हजार, 71 हजार यहां तक कि एक लाख व सवा लाख रुपए तक की चांदी की चौकियां तैयार की गई है। इसे निवेश का भी बहुत अच्छा जरिया माना जा सकता है।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – District Collector और जिला प्रमुख ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण

Share This Article
Leave a comment