बेगूसराय में नगर थाने पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जब गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने
साढे बारह लाख लूट मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताते चलें कि 10 मई को दिन दहाड़े अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर साढे 12 लाख रुपए लूट लिए थे । इस मामले में पुलिस ने एक अन्य अपराधी रामप्रवेश ठाकुर को 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर नगर थाने की पुलिस ने राजन कुमार, मिथिलेश कुमार एवं शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधियों ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।