चिड़ावा में वकील नयनकमल भारतीय के साथ एसआई द्वारा अभद्रता के मामले को लेकर चल रही वकीलों की पेन डाउन हड़ताल आखिरकार टूट गई
आज दोपहर में वकीलों से वार्ता के लिए डीएसपी आरपी शर्मा और सीआई सन्दीप शर्मा कोर्ट परिसर में वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान डीएसपी शर्मा ने वकीलों के सामने प्रस्ताव रखा कि वे एसआई सुनील को छुट्टी पर भेज देंगे और उसके बाद आगे आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका स्थानांतरण अन्य स्थान पर हो जाएगा। लेकिन सभी वकील इस पर सहमत नहीं हुए और निलंबन की मांग पर अड़े रहे। बाद में डीएसपी ने एसआई सुनील को एसपी ऑफिस भेजने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी ने सहमति जता दी। सहमति बनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने वकीलों का मुंह मीठा कराकर हड़ताल खत्म करवाई। चिड़ावा बार एसोसिएशन अध्यक्ष खादिम हुसैन ने कल से काम पर लौटने का ऐलान किया।
वकीलों की पेन डाउन हड़ताल हुई ख़त्म

Leave a comment