सामाजिक संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित-आँचलिक ख़बरें- नरेंद्र शुक्ला

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

शाहाबाद / हरदोई : ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के उपलक्ष्य में सूबे की प्रमुख सामाजिक संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन संस्थान के पदाधिकारियों ने जनपद हरदोई के ब्लाक शाहाबाद के ग्राम ककरघटा के डाक्टर क्रिणेश सिंह इंटर कालेज के पास शिव मन्दिर में बूंदी एवं तहरी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। रामवीर सिंह प्रधान रंजीत सिंह ने हनुमान जी के चित्र पर फूल माला डालकर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का शुभारम्भ किया. ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी और जगह-जगह भंडारा व शर्बत वितरण किया गया। पूरे दिन भक्ति भजनों की धुन पर भक्त झूमते रहे। पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आया। बताते चलें कि जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह व योगेश विक्रम सिंह सचिन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में संस्थान के पदाधिकारीयों द्वारा जेठ के तृतीय मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। बाला जी मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों के साथ साथ संस्थान के पदाधिकारियों ने बालाजी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन के बाद दर्शन करने वालों का तांता लग गया। मंदिर में शाम तक भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए लगी रही। भक्तों ने दर्शन पाकर प्रसाद ग्रहण किया।ब्लॉक शाहाबाद के सभी मंदिरों पर भक्तों ने पहुंच कर पूजा अर्चना की। जिसमें भक्तों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें उपस्थिति शहर के हर मार्ग पर पचास मीटर पर भंडारे व बूंदी वितरण का संस्थान के सदस्यो व भक्तों द्वारा किया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment