Sri Ram Prana Pratishtha के उपलक्ष में भव्य विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
IMG20240122144916 1

स्वर्ण कला सोसाइटी की तरफ से 22जनवरी को Sri Ram Prana Pratishtha के उपलक्ष में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

मेजा ,प्रयागराज। स्वर्ण कला सोसाइटी की तरफ से 22जनवरी Sri Ram Prana Pratishtha के उपलक्ष में भव्य विशाल भंडारे का हुआ आयोजन। स्वर्ण कला सोसाइटी की तरफ से भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।

22 जनवरी Sri Ram Prana Pratishtha के उपलक्ष के अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय- अकोढा सोनार का तारा चौराहा मेजा प्रयागराज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पांच हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने आलूदम पूड़ी सब्जी हलुवा और बुनिया का प्रसाद का आनन्द लिया। सुबह श्री राम जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा।

aanchalikkhabre.com SSri Ram Prana Pratishtha

कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण कला सोसाइटी राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र सोनी ने कहा कि यह भंडारा हर वर्ष किया जाएगा । जिसमें स्वर्ण कला सोसाइटी राष्ट्रीय महिला मंत्री रेखा देवी मीडिया प्रभारी सतीश चंद सोनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम वर्मा, आदर्श सोनी ,मनीष सोनी, गंगा सोनी ,संजू सोनी, पवन सोनी, सागर सोनी ,साहिल सोनी, सत्यम सोनी, पावन सोनी, सागर सोनी,गोलू सोनी, राजकुमार, डॉक्टर पिंटू आदि।

 

आंचलिक खबरें

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shri Ramlala की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामघाट हनुमान जी की आरती की गयी

Share This Article
Leave a comment