Sumerpur Police रिपोर्ट लिखने की जगह समझौते का पहाड़ा पढ़ा रही
Sumerpur क्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग, निवासी एक व्यक्ति ने रात में घर में घुस कर मारपीट करने वालो के खिलाफ Sumerpur Police को तहरीर दी किंतु रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर ऊपर से उस पर समझौता करने दवाब बनाना शुरू कर दिया तो उसने एसपी की शरण में जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
मनोज पुत्र गोरेलाल सविता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि 31मई की रात करीब-10 बजे पड़ोस के पारूल, राहुल पुत्रगण बाबू सविता, बाबू पुत्र गट्टी व गायत्री पत्नी बाबू को मकान में दरवाजा करने से रोका तो सभी लोग एकराय होकर घर में घुसकर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, शोर सुनकर उसकी भतीजी बचाने आयी तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर अभद्रता की मारपीट में उसके हाँथ व पैर में गम्भीर चोटें आई हैं,
थाना सुमेरपुर में तहरीर देने पर कोई कार्यवाही करना तो दूर उल्टे पुलिस राजीनामा करने का दबाव उसके ऊपर बना रही हैं, आरोपी दबंग है कई बार ऐसा कर चुके हैं अभी भी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, उसका परिवार भयभीत और दुखी है पीड़ित ने एसपी से डाक्टरी परीक्षण के साथ आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्जकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास