अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read

प्राथमिक Teacher भरत लाल चौहान के पुत्र का सडक दुर्घटना में सर की गंभीर चोट के कारण कौमा की स्थिति

बागली:- विकासखण्ड अंतर्गत देवगढ़ संकुल में पदस्थ प्राथमिक Teacher भरत लाल चौहान के पुत्र धर्मेन्द्र चौहान का सडक दुर्घटना में सर की गंभीर चोट के कारण कौमा की स्थिति में चले जाने व परिवार द्वारा करीब 15 लाख रुपए तक खर्च करने के बाद युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

साथी Teacher साथियों ने भी मदद की ओर Teacher मनोज शर्मा के द्वारा क्षेत्र में इस हेतु कार्य करने वाले अभिव्यक्ति मंच बागली के अध्यक्ष – सचिव पं राकेश नागौरी व वारिस अली से भी संपर्क किया गया। मंच के माध्यम से हर बार की तरह अपने सहयोगियों तक सहयोग की अपील की गई और क्रम प्रारंभ हुआ जो सतत् जारी है।

Teacher
प्राथमिक Teacher भरत लाल चौहान के पुत्र सर की गंभीर चोट के कारण कौमा की स्थिति

सबसे पहले वन कर्मी विनोद भार्गव के द्वारा 8 हजार रुपए दिये गये जबकि 500/ रूपये प्रति व्यक्ति सहयोग की अपील थी।
Teacher साथियों ने निर्वाचन कार्य के साथ अपना इंसानियत का धर्म भी बराबर अदा किया गया। Teacher वारिस अली विगत दो माह से निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर है और सतत् सेवाए दे रहे हैं और साथ में इस पुनीत कार्य को भी जारी रखा और पीड़ित मानवता को संबल मिलता रहा।

अभिव्यक्ति मंच विगत 25 वर्ष से क्षेत्र में इस तरह के जनहितैषी कार्य में संलग्न रहकर अभी तक परस्पर सहयोग से लाखों रुपए की मदद करवा चुका है और सैकड़ों लोगों का विश्वास भी स्थापित कर रखा है। बगैर रजिस्टर्ड संस्था पारदर्शिता के साथ विश्वास से संचालित है और गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद जारी है।

मंच से बडी संख्या में Teacher साथियों की संबध्दता है और सभी बड चढ़कर सहभागिता करते हैं साथ ही मंच के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े भारत भर के लोग अपना वांछित सहयोग समय-समय पर करते रहते हैं। कैलाशनगर अग्निकांड, गरीब विघार्थियों को लाखों की निःशुल्क स्वेटर वितरण, चिकित्सक सहायता के लिए हर बार मदद आदि कार्य मंच की सक्रियता के प्रमाण है।

Teacher

मंच संरक्षक वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी तथा सेवानिवृत्त शिक्षक बंशीधर सिसोदिया सदैव हर गतिविधियों को संरक्षण देते हैं। कोरोनाकाल में निवृतमान जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सुर्यवंशी के आह्वान पर कलेक्टर देवास की अपील पर मंच के माध्यम से Teacher द्वारा सर्वाधिक 7-8 लाख रुपए की राशि रेडक्रास सोसायटी में जमा की गई थी जो उन परिस्थितियों में बहुत आवश्यक थी।

श्री नागौरी व श्री अली इस इंसानियत और मानवता के क्रम की निरंतरता के लिए अपने Teacher साथियों सहित मंच से जुड़ें सभी वरिष्ठ जनों को इसका श्रेय देते हैं। मंच गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सतत् सेवारत हैं और सभी का विश्वास के साथ सहयोग जारी है।

मध्य प्रदेश से नूर मोहम्मद शेख

Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment