Don’t mislead with Police: मुँदी डायल 100 मे दिन मे 11 बजे इवेंट क्रमांक 4072 के माध्यम से मोबाइल नं. 877 03 71461 से कालर द्वारा सूचना दी गई कि हनुवंतिया टापू मे 04 लोग बैक वॉटर मे डूब गए है डायल 100 मे ड्यूटी आर 543 फज़ल एवं पायलेट साबिर ने सूचना को अटेण्ड किया तथा मोके पर रवाना हुये तथा Police अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय इस सूचना को गंभीरता से लेते हुये तुरंत Police कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रभारी मुंदी निरी. राजेंद्र नरवरिया, चौकी प्रभारी बीड को मौके पर रवाना किया गया मध्य प्रदेश टूरज्मि बोट क्लव की मदद से वोट द्वारा करीबन 10 से 12 किमी के दायरे में पानी में सर्चिंग की गई तथा सिगांजी बैक वाटर मे भी आस पास पानी में सर्चिग की गई तथा एस.डी.आर.एफ़ टीम के प्रभारी मनीष यादव को उनकी बचाव टीम के साथ खंडवा से हनुवंतिया रवाना किया गया एसडीआरएफ टीम की मदद से भी करीबन 5-6 घटें सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया । कॉलर को बार बार फोन लगाने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा था।
Police डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस का दुरूपयोग करना कानूनन अपराध है
हनुवंतिया टापू मे बैक वॉटर मे स्टाफ एवं गाँव वालों की मदद से पूरे क्षेत्र मे तलाश की गई Police डायल 100 मे दी गई सूचना असत्य पाई गई कालर द्वारा असत्य सूचना देकर शासन प्रशासन को भ्रमित किया गया जिससे कानून व्यवस्था की विपरीत परिस्थिया निर्मित हुई। कॉलर द्वारा फर्जी सूचना देकर पुलिस का महत्वपूर्ण समय नष्ट किया गया। वर्तमान मे लोक सभा चुनाव 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमे जिला कलेक्टर खंडवा द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 144 जाफ़ौ के तहत निषेध आदेश जारी किया गया है।
आरोपी मोबाइल नं 8770371461 के सिम धारक के द्वारा भ्रामक एवं गलत जानकारी डायल 100 के माध्यम से देकर उक्त आदेश का उल्लंघन किया गया है इसलिए आरोपी के विरुद्ध थाना मुंदी मे अपराध क्र. 168 / 24 धारा 177, 188 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी द्वारा एक टीम गठित की गई एवं सायबर सेल खण्डवा की मदद से आरोपियो की तलाश की गई।
108 एम्बुलेंस जावर क्रमांक CG04/ NZ/6025 तथा 108 एम्बुलेंस खंडवा CG04/ NS/2426 के चालक एवं कंडेक्टर द्वारा वाहनो को धोने के लिये फर्जी रूप से 108 पर इंवेंट लिया गया था जो फॉरवर्ड होकर 100 डायल पर भी आया था आरोपीगण धर्मेन्द्र पिता पदमसिंह जाति खाती उम्र 28 साल निवासी आमला नवाबाद तह. इच्छावर जिला सिहोर (ड्रायवर 108 एम्बुलेंस खंडवा), कृष्णपाल पिता रूपसिंह जाति खाती उम्र 26 साल नि. खेरी तह. इच्छावर जिला सिहोर (कंडेक्टर 108 एम्बुलेंस खंडवा), सुरेश पिता दयाराम जाति भीलाला उम्र 28 साल निवासी बिजोराभील जिला खंडवा (ड्रायवर 108 एम्बुलेंस जावर) तथा धीरज पिता जयराम जाति पांडवी उम्र 22 साल निवासी बारवा खुरम जिला राजगढ (कंडेक्टर 108 एम्बुलेंस जावर) को गिरफ्तार कर पेश किया गया समस्त आरोपियो का जेल वारंट तैयार होने पर जिला जेल खण्डवा में दाखिल किया गया।
समस्त आमजनो से अपील की जाती है कि वह शासन व्दारा चलाई जा रही समस्त प्रकार की आकस्मिक सेंवाए जैसे डायल 100 Police एवं 108 एम्बुलेंस आदि का दुरूपयोग न करें अन्यथा दुरूपयोग करने वाले के विरूद्ध आगे भी कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी , उनि राधेश्याम मालवीय चौकी प्रभारी बीड़ , उनि उमेश लाखरे, सउनि मनोज सोनी , प्रआर. 140 लोकेश मीणा, प्रआर. जितेन्द्र सायबर सेल खंडवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।