Ranipur Tiger Reserve: डीएम चित्रकूट की अध्यक्षता में रानीपुर टाइगर रिजर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
डीएम चित्रकूट की अध्यक्षता में Ranipur Tiger Reserve की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

Ranipur Tiger Reserve: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में रानीपुर टाइगर रिजर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/ प्रभागीय वनाधिकारी  नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व वर्ष 2022 में बनाया गया है इसके पहले रानीपुर वन्य जीव विहार के नाम से था, उन्होंने कहा कि रानीपुर टाइगर रिजर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में आज यह बैठक विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है।

डीएम चित्रकूट की अध्यक्षता में Ranipur Tiger Reserve की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यटन, खनिज, विद्युत, कृषि, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, नगर विकास आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की, उन्होंने उप जिलाधिकारी मानिकपुर तथा प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जहां पर होटल व रिसॉर्ट बनाए जाने हैं उसके संबंध में एवं जो उद्योग स्थापित किए जाने हैं मौके पर निरीक्षण कर अवगत कराया जाए।

उन्होंने कहा कि Ranipur Tiger Reserve के अंतर्गत जो गांव चिन्हित किए गए हैं उसमें यह देखें कि कितनी आबादी प्रभावित हो रही है तथा कृषि का क्षेत्र भी कितना उसमें आ रहा है इसको भी रिपोर्ट में शामिल किया जाए, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित जो कार्य कराया जाना है उसके संबंध में एक प्राक्कलन तैयार कर कार्यों को कराया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  उमेश चंद्र निगम, उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/ प्रभागीय वनाधिकारी   नरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मानिकपुर  पंकज वर्मा, जिला खनिज अधिकारी  सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड  सत्येंद्र नाथ, विद्युत  दीपक कुमार, उपायुक्त उद्योग केंद्र  एस के केसरवानी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी  लाल जी यादव, मानिकपुर  भारत सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जानिए रानीपुर टाइगर रिजर्व (Ranipur Tiger Reserve) के बारे में

डीएम चित्रकूट की अध्यक्षता में Ranipur Tiger Reserve की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

Ranipur Tiger Reserve उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ज़िले के रानीपुर में स्थित है, जो 36 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह टाइगर रिज़र्व बाघ संरक्षण की कोशिशों को मजबूत करेगा। इसके अलावा लगभग 300 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल इसमें और जोड़ा जा रहा है। रानीपुर टाइगर रिजर्व से उत्तर प्रदेश राज्य में बाघों की संख्या में भी वृद्धि होगी, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र में इको पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस क्षेत्र का आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास होगा और इसके अलावा प्राकृतिक वातावरण को बेहतर ढंग से सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस टाइगर रिजर्व से बुंदेलखंड के स्थानीय लोगो को रोज़गार के नए अवसर भी मिलें
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment