Voter Awareness Program चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष कर महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील सभागार मानिकपुर में तहसीलदार मानिकपुर की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का Voter Awareness Program का आयोजन किया गया|
Voter Awareness Program में ग्रामीण स्तर के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे
सर्वप्रथम कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की प्रतिनिधि बनकर जाएं एवं प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इसके साथ ही दस्तक अभियान में जब वह आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री साथ में घर-घर भ्रमण पर जाएंगी तब वह अपने विभागीय कार्य के साथ ही सभी महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने लिए प्रेरित करने का कार्य करें, आयोजित Voter Awareness Program में सभी उपस्थित महिलाओं -पुरुषों को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं सभी ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया एवं मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।
कार्यक्रम में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं के साथ ही इस महिला Voter Awareness Program के शुभारंभ कार्यक्रम में तहसीलदार मानिकपुर श्री अखिलेश कुमार गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी पी डी विश्वकर्मा, सीडीपीओ अनुज प्रताप सिंह,सीडीपीओ बी एल गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनीष यादव ,नायब तहसीलदार पारुल सिंह परिहार सहित समस्त मुख्य सेविका आदि उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre