नरहरपुर खेल मैदान में एनपीएल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला-आँचलिक ख़बरें-बिपिन मिश्रा के साथ धनंजय कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 93

छपरा मढौरा प्रखंड के नरहरपुर खेल मैदान में एनपीएल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला पिठौरी बनाम सोहई के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया कौशल किशोर यादव,मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह,समाजसेवी सुमित कुमार गुप्ता ने किया ।उद्घाटन के पश्चात पिठौरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए पिठौरी की टीम ने सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए । जबकि जवाबी पारी में उतरी सोहई की टीम ने 12 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर अपनी जीत दर्ज कर ली । इसके बाद विजेता टीम के कैप्टन अनिल गिरी को मढौरा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता लालबाबू राय ने ट्राफी प्रदान की । इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि आनंद राय, मंटू राय अभिमन्यु कुमार थे। मैच का संचालन बिभूति कुमार सिंह ने किया इस दौरान हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे।
खेल के आयोजक समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने प्रत्येक छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों को हर छक्के पर सौ रुपया इनाम दिया।
आयोजक रंजन सिंह, निगम सिंह, विनय सिह, चन्द्रकिशोर सिह, तूफान सिह, मंटू सिंह, सैनिक निशान्त कुमार , महेश सिंह, गोलू सिह, रोहित सिंह आदि है।

Share This Article
Leave a Comment