प्रभारी मंत्री द्वारा पेटलावद में नवीन एसडीएम कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया एवं उप तहसील कार्यालय भवन झकनावद का लोकार्पण किया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 27 at 9.25.33 PM

 

झाबुआ, 27 अगस्त 2022 को राज्य मंत्री, स्कुल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री इन्दरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में पेटलावद में नवीन एसडीएम कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया एवं उप तहसील कार्यालय भवन झकनावद का लोकार्पण किया विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन की लागत राशि 115.50 लाख एवं उप तहसील कार्यालय भवन झकनावद जिसकी लागत 85.00 लाख है।
यहां पर प्रभारी मंत्री का अध्यक्ष जिला पंचायत, सांसद प्रतिनिधि एवं कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक , एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, भील सेवा संघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि अजय डामोर, पूर्व राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, जसवंतसिंह भाबर, भूपेश सिंगोड की थी।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार पेटलावद जगदीश वर्मा, कार्यपालय यंत्री पीआईयू ए.एस. भिण्डे, एसडीओ पीआईयू बी.पी. साल्वे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एम.एस.रावत, एस.डी.ओ डी.के.शुक्ला, उपयंत्री अरूण मण्डलोई, नायब तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद सुश्री परवीन बानो अंसारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment