राजेंद्र राठौर
हिंदू नव वर्ष पर भगवा ध्वज की स्थापना के साथ रामजी के 25 फुट ऊंचे कटआउट का हुआ अनावरण
झाबुआ यूथ ग्रुप द्वारा राजगढ़ नाका प्रांगण में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में, भगवा ध्वज की स्थापना की साथ ही रामजी के 25 फुट ऊंचे कटआउट का अनावरण भी किया गया।
झाबुआ यूथ ग्रुप द्वारा दोपहर साढ़े 12 बजे राजगढ़ नाका प्रांगण में आयोजन का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार, शैलेंद्र सिंगार द्वारा ध्वज की पूजा अर्चना की गई। शैलेश बिट्टू सिंगार द्वारा ध्वज की स्थापना की गई। ध्वज स्थापना के बाद श्री राम जी के 25 फीट ऊंचे कटआउट का अनावरण किया गया।
झाबुआ युथ के युवाओं द्वारा कई दिनों से आयोजन की तैयारी की जा रही थी। आज सभी भक्तों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।
आज से 9 दिनों तक राजगढ़ नाका प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ रोज रात को 8 बजे किया जाएगा।
युवा नेता शैलेश बिट्टू सिंगार ने सभी नगर वासियों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, और साथ ही झाबुआ यूथ द्वारा किए जा रहे आयोजन की उन्हें बधाई दी। और कहां आयोजन को भव्य बनाने के लिए हर तरह से सहयोग करेंगे।
झाबुआ युथ के युवा विनय वर्मा ने कहा आज ध्वज स्थापना की गई है और राम जी के कटआउट का अनावरण किया गया है। आज से 9 दिनों यहां रोज रात को हनुमान चालीसा का पाठ होगा और रामनवमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी धर्म प्रेमी जनता धर्म का लाभ लें और आयोजन को सफल बनाएं। आज के आयोजन में सभी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी।