माँ शारदा माता के प्रातः कालीन दिव्य दर्शन एवं महाआरती

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 17

मनीष गर्ग खबर सतना

चैत्र नवरात्री के आज प्रथम दिन पर, माँ शारदा माता के प्रातः कालीन दिव्य दर्शन एवं महाआरती माँ शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी द्वारा, आज भव्य श्रंगार किया गया.मैहर में नवरात्रि मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने गार्ड के लिए, अपर कलेक्टर ने 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

इनकी मदद के लिए 80 पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार नागेन्द्रआशीष शर्मा, हिमांशु शुक्ला, अरूण यादव रामदेव साकेत ने मंगलवार को दोपह 4 बजे ही अपनी आमद होगी दर्ज करा दी। मां शारदा प्रबंध समिति मैहर के प्रशासक एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा एसडीओपी लोकेश डाबरा को संपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। जिले के आला अधिकारी मेले पर निगरानी रखे हुए हैं.

 

Share This Article
Leave a comment