योगीराज में 2016 से बरगढ़ ग्राम के कुछ लोग नहीं हासिल कर पा रहे हैं न्याय-आंचलिक ख़बरें- प्रमोद मिश्रा के साथ विनोद पांडे

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 2

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बरगढ़ ग्राम सभा में गाहुर रोड पर ग्राम समाज की जमीन नंबर 994 व 996 में कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करके किसानों के चक में ट्रैक्टर ले जाने वाले मार्ग को बाधित कर दिया है. कब्जा करने वाले अभिमन्यु द्विवेदी सन ऑफ महेंद्र द्विवेदी तथा उनका भतीजा रजनीश द्विवेदी सन ऑफ मुरली द्विवेदी व अभिमन्यु के भाई मुरली द्विवेदी सन ऑफ द्वारका द्विवेदी ने बरगढ़ में रोड के बगल में व नाले के बीच 994 व 996 नंबर की जमीन खाली थी जिसपर कब्ज़ा कर लिया गया है. योगीराज में आज ग्राम समाज की जमीन में कब्जा करना और निर्माण करना आम बात हो गई है अधिकारी व कर्मचारी को दबंग व्यक्ति इतना संतुष्ट कर देता है कि वह कभी न्याय करने का सामना ही नहीं कर पाता . पिछले 4 वर्षों से रास्ते का यह मामला नहीं सुलझा. 2016 से बरगढ़ ग्राम के लगभग 200 व्यक्ति नाला पार करके अपने खेत तालाब व कब्रिस्तान जाने को मजबूर हैं क्योंकि दबंगों ने नाले में जिस तरफ से ट्रैक्टर ठेलिया आदि घर से निकल जाती थी, उस तरफ कब्ज़ा कर लिया है. दबंगों व् प्रभावी किस्म का आदमी रजनीश द्विवेदी ने 36 इयर जमीन खरीदी और 53 इयर जमीन पर मकान निर्माण कर लिया है और आगे ग्राम समाज की जमीन तथा एक गरीब ब्राह्मण राममिलन द्विवेदी की निजी जमीन पर भी कब्जा करने में आमादा है. दबंगो का कहना है कि हमें बहुत बड़े संत का संरक्षण प्राप्त है जिनका योगी जी पैर छूते हैं तुम हमारा कुछ भी नहीं कर सकते इस मामले में चित्रकूट के पूर्व जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने कार्यवाही के आदेश दिए थे लेकिन उनका तबादला होने के बाद अधिकारी व कर्मचारी शांत बैठ गए जबकि वर्तमान चित्रकूट के जिला अधिकारी श्री शेषमणि पांडे ने मामले को संज्ञान में लिया है और पीड़ितों को जल्द रास्ता सही कराने का आश्वासन दिया है अब देखना है कि डीएम एसडीएम व मीडिया के माध्यम से यह मामला जल्द सुलझेगा या नहीं. दबंगों के हौसले बुलंद हैं वह कहते हैं कि वहां पर कोई कुछ भी नहीं कर सकता क्योंकि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है।

Share This Article
Leave a Comment